आधार कार्ड बनवाना बना मुश्किल

बिझड़ी (हमीरपुर)। खंड बिझड़ी में आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। आधार कार्ड बनाने को मात्र एक मशीन का प्रावधान किया गया है। यहां कर्मचारी द्वारा लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए फरवरी और मार्च माह का समय दिया जा रहा है। लोगों के बार बार कार्यालय के चक्कर काटने के बावजूद आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र के लोगों में संबंधित कंपनी और प्रशासन के प्रति रोष है।
संजय कालिया, अजय धीमान, दीप कुमार, रमेश चंद, दूनी चंद, रोशन लाल, धनी राम, रोशनी देवी, विजय, वंदना, अभिनव, विकास, अजय, अरुण कुमार, सुरेंद्र, विनय शर्मा आदि लोगों का कहना है कि बिझड़ी में कछुआ गति से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। एक दिन मेें 10 से 15 आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। यहां मात्र एक मशीन के सहारे आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों को फरवरी और मार्च माह का समय दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए लंबे समय का इंतजार करना पड़ेगा।
कई लोगों ने पहले चरण में आधार कार्ड बनवाने के लिए औपचारिकताएं पूरी की थी लेकिन उन्हें अभी तक भी आधार कार्ड प्राप्त नहीं हुए हैं। आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज करने में प्रशासन दिलचस्पी नहीं ले रहा है। आधार कार्ड बनवाने के लिए अभी भी बिझड़ी खंड के करीब 1700 व्यक्ति आवेदन कर रहे हैं। लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज किया जाए । जिन लोगों को आधार कार्ड नहीं मिले ह्रैं उन्हें भी जल्द आधार कार्ड मुहैया करवाए जाएं।

Related posts