आठ पंचायतों की एनओसी को कवायद तेज

ददाहू (सिरमौर)। रेणुका बांध परियोजना के निर्माण को लेकर क्षेत्र से जुड़ी आठ पंचायतों की एनओसी का प्रबंधन को इंतजार है। परियोजना के निर्माण के चलते फिलहाल क्षेत्र की कुल 25 पंचायतों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि, इनमें से प्रबंधक वर्ग ने 17 पंचायतों से एफआरए को लेकर एनओसी हासिल कर ली है। बावजूद इसके अभी भी लगभग 8 पंचायतों से बांध प्रबंधन को एनओसी मिलनी बाकी है।
उक्त सभी पंचायतों से एनओसी मिलते ही बांध प्रबंधन आगे कदम बढ़ाएगा। इन आठ पंचायतों से एनओसी हासिल करने के लिए बांध प्रबंधन ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। 6 जनवरी को आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठकाें में यह एनओसी मिलने की पूरी उम्मीद है।
जिन आठ पंचायतों से एनओसी लिया जाना बाकी है, उनमें ग्राम पंचायत गवाही, पराड़ा, बाऊजल काकोग, खालाक्यार, ददाहू, पंजाहल, कांडो कांसर व थाना कसोगा शामिल हैं। बांध प्रबंधन इन सभी पंचायतों से एनओसी लेने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं। सभी पंचायतों की एनओसी मिले बिना वन मंत्रालय की मंजूरी का मिलना कठिन है। अब बांध प्रबंधन को 6 जनवरी को आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठकाें का तेजी से इंतजार है।
परियोजना के महाप्रबंधक बीके कौशल ने कहा कि सभी पंचायतों से एनओसी हासिल कर लिए जाने के बाद ही आगे कदम उठाया जाएगा।

Related posts