आज से धर्मशाला में सरकार

धर्मशाला। हिल्स क्वीन शिमला से प्रदेश सरकार सोमवार दोपहर तक खेल नगरी धर्मशाला पहुंचेगी। मंत्री-विधायकों समेत विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी भी धर्मशाला पहुंचेंगे। 8 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मुख्यमंत्री के इस्तकबाल को जिला के प्रवेश द्वार विधानसभा क्षेत्र देहरा, ज्वालामुखी, कांगड़ा से धर्मशाला तक जगह-जगह सड़कों पर तोरणद्वार लगे हैं। विधानसभा भवन तपोवन को रंग-बिरंगी लाइटों के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं सड़कों पर तारकोल बिछा दिया गया है। इसके अलावा जगह-जगह विभिन्न सरकारी विभागों, स्थानीय पंचायतों व नगर परिषद के स्वागत गेट स्थापित हो गए हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में सरकार के धर्मशाला पहुंचने को लेकर खासा उत्साह है। वहीं जिला पुलिस ने विस सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक दिलजीत ठाकुर ने रविवार को तपोवन विस भवन सड़क मार्ग पर स्थित जोरावर स्टेडियम में पुलिस जवानों को इस संदर्भ में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। इसके उपरांत पुलिस जवानों ने उपमंडल धर्मशाला के मुख्य चौकों तथा जगह-जगह सड़क मार्ग पर मोरचा संभाल लिया। तपोवन से लेकर धर्मशाला तक पूरा इलाका पुलिस छावनी में तबदील हो गया है। धर्मशाला में हर 200 मीटर की दूरी तथा मोड़ पर पुलिस जवान तैनात हो गए हैं। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी शिवा कुमार ने बताया कि रविवार को पुलिस जवानों को विस सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इलाके को पांच सेक्टरों में बांटा गया है।

Related posts