आईपीएच की कार्यप्रणाली पर नपं ने उठाए सवाल

नादौन (हमीरपुर)। नगर पंचायत नादौन में चल रहे सीवरेज कार्य पर न केवल लोगों ने बल्कि नपं ने भी सवालिया निशान लगा दिया है। शहर की गलियों को खोद कर बिछाई गई सीवरेज पाइपों के बाद खोदी हुई गलियों को पक्का किया जा रहा है। यह गलियां चंद दिनों के बाद ही उखड़नी शुरू हो गई हैं। नगर पंचायत ने इस सीवरेज के कार्य की गुणवत्ता पर नपं ने प्रशभनचिन्ह उठाए हैं। नगर पंचायत की आज शाम को हुई बैठक में सीवरेज कार्यों की गुणवत्ता पर सवालिया निशान उठाते हुए नपं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है कि शहर में चल रहा सीवरेज कार्य संतोषजनक नहीं है। गलियों में नालियों को बिछाने के बाद पक्का किया गया है जो चंद दिनों बाद ही उखड़ गई हैं।
नपं ने आईपीएच विभाग से आग्रह किया है कि सीवरेज के कार्य का भुगतान करने से पहले नगर पंचायत की सहमति ली जाए। नगर पंचायत ने साथ ही चेताया है कि यदि सीवरेज का कार्य ठीक नहीं किया गया तो इस मामले की सीबीआई की जांच करवाई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष रीना देवी ने की। बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष तरुण कपिल, पार्षद तरसेम कपिल, प्रेम चंद चौधरी, आशा सोनी, कल्पना देवी, किरण देवी, सोहन लाल भी उपस्थित थे।
नगर पंचायत सचिव पीसी बतरा ने बताया कि बैठक में पारित एक अन्य प्रस्ताव में वार्ड नंबर एक में स्थित नगर पंचायत के जंज घर को रिटायर्ड एंपलाइज कर्मचारी यूनियन को बैठकों आदि के लिए दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इसका रख रखाव भी यूनियन को ही करना होगा। सरकार द्वारा वार्ड नंबर 2 के विकास के लिए स्वीकृत तीन लाख रुपए उसी वार्ड में विकास कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा। चौगाला बाजार में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। पत्तन बाजार में स्थित नगर पंचायत की एक दुकान जो खाली थी उसे किराये पर आवंटित कर दिया गया है। शहर के वार्ड नंबर एक और चार में ड्रेन पाइपें डाली जाएंगी। इसके अलावा बैठक में सात मकानों के नक्शे भी पास किए गए हैं।

Related posts