अमेरिका में बेरोजगारी 4 वर्ष के निचले स्तर पर

वाशिंगटन: बेरोजगारी की दर अमेरिका में नवम्बर माह में चार वर्ष के निचले स्तर पर पहुंच गई, हालांकि लाखों लोगों को अब भी नौकरी चाहिए। चार साल पहले मंदी से बाहर निकल जाने के बाद अब भी अमेरिका की अर्थव्यवस्था सामान्य होने की कोशिश में लगी है। इकॉनमिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट के अर्थशास्त्री हेदी शिरहोल्ज ने कहा, ‘‘आज सुबह आई रोजगार रिपोर्ट से एक तस्वीर स्पष्ट होती है कि व्यापक स्तर पर फैली बेरोजगारी एक वास्तविकता है और अमेरिका के सामने एक आर्थिक खतरा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस दर से अमेरिका को मंदी से पहले वाली बेरोजगारी की स्थिति तक आने में 10 साल लग जाएंगे।’’ समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अमेरिका में नवम्बर माह में 1,46,000 नौकरियों का सृजन हुआ।

Related posts