अमृतसर में होंगे कबड्डी कप के तीन मैच

अमृतसर। तीसरे विश्व कबड्डी कप के तीन मैच अमृतसर के गुरु नानक स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन मैचों को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पंजाब सरकार की ओर से एक दिसंबर से तीसरा विश्व कबड्डी कप आयोजित किया जा रहा है। पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री भी इन मैचों को देखने के लिए पहुंचेंगे। डीसी रजत अग्रवाल ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बताया कि विश्व कबड्डी कप के तीन मैच 4 दिसंबर को अमृतसर में आयोजित किए जा रहे हैं। तीनों मैच लड़कों के आयोजित किए जा रहे हैं। 4 दिसंबर को पहला मैच अर्जेंटीना और यूएसए के बीच होगा। दूसरा मैच साढ़े सात बजे ईरान और कीनिया के बीच और तीसरा मैच शाम साढ़े आठ बजे पाकिस्तान-स्काटलैंड में होगा।

Related posts

Leave a Comment