अब पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

रामपुर बुशहर। सुमित्रा मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने सुमित्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने भादंसं की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने 323 और 504 के तहत मामला दर्ज कर पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक और आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
मारपीट की घटना के बाद सुमित्रा नाम की महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगया था। अस्पताल में जम कर हंगामा करने के बाद एनएच पर भी घंटों जाम लगा कर रखा। इसके बाद महिला के शव को आईजीएमसी शिमला पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। जहां से मिली रिपोर्ट के अनुसार महिला के सिर पर चोटें लगने की पुष्टि हुई है। इसके आधार पर पुलिस ने उक्त मामले को 304 से 302 में बदल कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इधर, पुलिस ने हत्या के अन्य आरोपी राजा राम को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
डीएसपी रामपुर आरपी जसवाल ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट को आधार मान कर गैर इरादतन हत्या को हत्या के मामले में बदल दिया है। हत्या के इस मामले में एक और आरोपी राजा राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पुलिस पूछताछ कर ही है।

Related posts