अधिवेशन की तैयारी में जुटे शिक्षक

उत्तरकाशी/पुरोला। राजकीय शिक्षक संघ की डुंडा व पुरोला इकाई की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के साथ ही जिला अधिवेशन की तैयारियों पर चरचा की गई। डुंडा में ब्लाक अध्यक्ष मुकेश फौंदणी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि आगामी 19 व 20 दिसंबर को बड़कोट में होने वाले जिला अधिवेशन में शिक्षकों की समस्याओं को उठाया जाएगा। नवीन कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा। इधर, पुरोला में ब्लाक अध्यक्ष दीपक नेगी ने बताया कि अधिवेशन के दौरान शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। अधिवेशन के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकाें को दो दिन का अवकाश स्वीकृत किया है। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

Related posts