जम्मू-कश्मीर से आए 21 लोग, खुफिया विभाग चौकन्ना

बाजपुर। चीनी मिल में मजदूरी करने के लिए जम्मू कश्मीर से 21 लोगों के यहां पहुंचने पर खुफिया विभाग चौकन्ना हो गया है। खुफिया विभाग के अधिकारियों ने मिल प्रशासन से इन कश्मीरी मजदूरों का पूरे विवरण के साथ सूची मांगी है।
चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही ठेकेदार स्वार (रामपुर) निवासी शकील अहमद के माध्यम से मिल को लेबर उपलब्ध कराई जाती है। मिल का पेराई सत्र 30 नवंबर से शुरू हो गया। ठेकेदार शकील अहमद के माध्यम से दो दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के गांव कुलगाय और सुखियान से 21 मजदूर भेजे गए हैं। वर्ष 2010 में जम्मू कश्मीर से 20 और 2011 में 25 मजदूर आए थे। इस बार मिल में आए सभी श्रमिक नए हैं। वहीं, चीनी मिल में तीन दिन से जम्मू कश्मीर के मजदूरों के कार्य करने के बाद खुफिया विभाग की नींद खुली। बुधवार को खुफिया विभाग के दो अधिकारी मिल के सुरक्षाधिकारी ऋषिपाल सिंह से मिले। उन्होंने जम्मू कश्मीर से आए 21 लोगों के बारे में गहनता पूर्वक छानबीन की। खुफिया विभाग ने इन मजदूरों की एक-एक फोटो और उनके बारे में पूरा विवरण मांगा है। बता दें पोंटी चड्ढा हत्याकांड के बाद बाहर से आने वाले लोगों पर खुफिया विभाग नजर रखे हुए हैं।

ठेकेदार द्वारा मजदूरों के आने की जानकारी कोतवाली में दे दी जाती है, मजदूरों के आने पर इनका सत्यापन किया जाता है।
-ऋषिपाल सिंह, सुरक्षाधिकारी, चीनी मिल

Related posts