
पालमपुर : चुनाव के दौरान संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ के जवान संभालेंगे। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए लगभग अद्र्ध सैनिक बल के 150 जवानों की तैनाती की जा रही है। विदित रहे कि उपमंडल के अंतर्गत पालमपुर व सुलह विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 16 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील व 20 संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील व 8 को संवेदनशील चिह्नित किया गया है, वहीं सुलह विधानसभा क्षेत्र में अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 11 जबकि संवेदनशील मतदान केंद्रों का आंकड़ा 12 है।
गल्र्स स्कूल में स्ट्रांग रूम किया स्थापित
ईवीएम को रखने के लिए राजकीय कन्या विद्यालय में स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है। विद्यालय के 2 विभिन्न हॉल में पालमपुर व सुलह विधानसभा के लिए चुनाव के दौरान प्रयुक्त की जाने वाली ईवीएम मशीनें रखी जाएंगी। पालमपुर में कुल 86 व सुलह में 129 मतदान केंद्र हैं।
निर्वाचन अधिकारी भूपेंद्र अत्री ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों में सीआरपीएफ के जवान पुलिस बल के साथ तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम का स्थान निर्धारित कर लिया गया है, वहीं मतगणना के लिए अंतिम स्थान की स्वीकृति अभी आनी शेष है।