
गगरेट : गगरेट आने वाले यात्री होशियारपुर बस अड्डे पर आए दिन जलील हो रहे हैं। बस चालकों व परिचालकों द्वारा आए दिन वहां पर अपमान करने के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें पंजाब रोडवेज के बुकिंग क्लर्क द्वारा गगरेट क्षेत्र के ओयल गांव के युवक के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। ओयल गांव का युवक बलराम सिंह उर्फ बल्ली किसी काम से होशियारपुर गया हुआ था और वापसी पर जब वह होशियारपुर बस अड्डे पर अमृतसर से हमीरपुर जा रही पंजाब रोडवेज की बस में सवार होने लगा तो पंजाब रोडवेज का अड्डा इंचार्ज उससे उलझ गया।
अड्डा इंचार्ज ने बल्ली को गगरेट तक यात्री न बिठाने का फरमान सुनाकर बस से उतरने को कहा। बल्ली ने जब उससे बस में सफर करने की गुहार लगाई तो अड्डा इंचार्ज अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। बल्ली किसी प्रकार गगरेट पहुंचा और उसने स्थानीय लोगों को आपबीती सुनाई जिस पर कुछ स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने उक्त बस के गगरेट पहुंचते ही उसे घेर लिया और अभद्र व्यवहार करने वाले अड्डा इंचार्ज को गगरेट बुलाने की मांग करने लगे।
इसी बीच मामला बढ़ता देख यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने स्थानीय जनता से बस को गंतव्य पर जाने देने की अपील की लेकिन लोग इतने भड़क गए थे कि वे किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं थे। इसके चलते पुलिस को बस चालक का प्रैशर हॉर्न प्रयोग करने के आरोप में चालान करना पड़ा। तब जाकर कहीं मामला थोड़ा शांत हुआ। हालांकि स्थानीय लोगों ने चेताया है कि भविष्य में ऐसी घटना होने पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और स्थानीय यात्रियों को बस में न बैठाने पर बस को गगरेट से क्रॉस नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए अगर उन्हें कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा तो वे पीछे नहीं हटेंगे।