अचानक बढ़ी वोल्टेज से खासा नुकसान

बद्दी (सोलन)। बद्दी के वार्ड दो में अचानक वोल्टेज आने से लोगों के बिजली के उपकरण जल गए हैं। जिससे उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा। एक व्यक्ति के रंगीन टीवी और डिश जल गई। वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों के ट्यूब लाइट व बल्ब जल गए। लोगों ने बिजली बोर्ड से उचित मुआवजा देने की मांग की है।
सोमवार सुबह साढ़े सात बजे अचानक बिजली तेज आने से वीरद्दीन का एक रंगीन टीवी जल गया। वहीं गुलजार मोहम्मद, सुभाष वर्मा, सुभाष राजवाल के समेत एक दर्जन लोगों के बिजली के बल्ब जल गए। मोहम्मद गुलजार ने बताया कि अचानक बिजली तेज आने से उनके घर में तारों से धुआं उठने लगा। जिससे आग लगने का भी खतरा पैदा हो गया था। धुआं देखते ही उन्होंने मैन स्विच को बंद कर दिया। उनकी ट्यूब लाइट जल गई। उनके किराएदारों के भी बल्ब जलने के बाद टूट गए और पूरे कमरे में कांच फैल गया। इसी वार्ड के प्रवीण के अनुसार उनकी टीवी की डिश जलने के साथ एक ट्यूब लाइट और बल्ब जल गए। इसके अलावा वार्ड के दर्जनों लोगों को बिजली के बल्ब व ट्यूब लाइट जल गईं। लोगों का हजारों रुपये का नुकसान हो गया है। प्रभावित लोगों ने बिजली बोर्ड से उचित मुआवजा देने की मांग की है। उधर, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता दर्शन ठाकुर ने मामले से अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जेई को इस मामले में छानबीन करने की आदेश दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा।

Related posts