अंब में रसोई गैस किल्लत

दौलतपुर चौक(ऊना)। अंब उपमंडल के गांव नकड़ोह, कैलाश नगर आदि में इन दिनों चल रही रसोई गैस किल्लत की समस्या से कई लोग बेहद परेशान हैं। इससे मुख्यत: गृहिणियों को अधिक तंगी झेलनी पड़ रही है लेकिन प्रशासन एवं सरकार के दावाें के बावजूद ग्रामीण इलाकों में सप्लाई पूर्णतया अनियमितता की शिकार है।
कैलाश नगर निवासी मेहर चंद, तारा चंद, सेवा सिंह, पंकज शर्मा, लेख राज, पवन शर्मा, गिरिधारी लाल, अमरो देवी, ईश्वर दास, प्रीतम सिंह ने बताया कि पिछले महीने 5 दिसंबर को उनके क्षेत्र में गैस की सप्लाई की गई थी लेकिन 46 दिन बीत जाने पर भी रसोई गैस की सप्लाई नहीं की गई है। आलम यह कि गैस की किल्लत ने जीना दूभर कर रखा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि अंब स्थित गैस एजेंसी से आने वाली सप्लाई का कोई टाइम टेबल नहीं है। आम उपभोक्ता जब भी सप्लाई न आने का कारण पूछते हैं तो उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जाता। ग्रामीण उपभोक्ता वर्ग ने जिला प्रशासन से रसोई गैस किल्लत को दूर करने हेतु बिना देरी कार्रवाई करने की मांग की है।
उधर, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक संतोष कुमार व्यास का कहना है कि इस संदर्भ में कोई शिकायत नहीं आई है, यदि ऐसी कोई परेशानी चल रही है तो जल्द उसका निदान किया जाएगा।

Related posts