
सोलन। बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल सोलन में शनिवार को विदाई समारोह ‘यादें’ का आयोजन किया। जिसमें जमा एक के विद्यार्थियों ने जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को पार्टी दी। समारोह का आगाज नितिन ने सोलो सांग प्रस्तुत कर कि या। वहीं पवन ने सोलो डांस पर मनमोहक प्रस्तुति दी। आयुषी, शिवानी, कनिका और बिंदेश्वरी ने पंजाबी डांस कर खूब वाहवाही लूटी। इसी बीच पहाड़ी नाटियों पर डांस का दौर भी चला जिमसें विनोद, तरुण, वैभव, आयुषी, जागृति, सुष्मिता और अदिति ने खूब डांस किया।
कार्यक्रम के दौरान मिस बीएल और मिस्टर बीएल प्रतियोगिता भी करवाई गई। इसमें मिस्टर मोहन प्रकाश नेगी और अंजली शर्मा को मिस बीएल के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा आदर्श छात्र-छात्रा के लिए नीरज और वार्तिका, स्कूल में सबसे अधिक उपस्थिति के लिए ललित को सम्मानित किया गया। वहीं बेहतरीन पोशाक के लिए अरुण और प्रियंका नेगी का पुरस्कृत किया गया। समारोह के इस मौके पर बीएल सोसायटी चेयरमैन बीएल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने इस मौके पर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापक भी कार्यक्रम के हिस्सा बने।