Himachal Weather: अटल टनल रोहतांग बहाल, उच्च पर्वतीय भागों में फिर बर्फबारी के आसार

Himachal Weather: अटल टनल रोहतांग बहाल, उच्च पर्वतीय भागों में फिर बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों में मंगलवार को बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में 14 फरवरी तक धूप खिलने के आसार हैं। उधर, बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अभी भी जनजीवन पूरी तरह पटरी पर नहीं लौटा है।

अटल टनल रोहतांग को बहाल कर दिया गया है। हालांकि, अभी सैलानी टनल का दीदार नहीं कर सकेंगे। आपातकालीन वाहनों को ही टनल से होकर जाने की मंजूरी दी गई है। उधर, सोमवार शाम तक प्रदेश में 165 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। परिवहन निगम के 250 और निजी बसों के 50 रूट सोमवार को भी प्रभावित हुए। चिड़गांव से शिमला जा रही एक निजी बस निहारी-कोटखाई पुल पर बर्फ पर स्किड होने से हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई।

सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। अधिकतम तापमान में सामान्य से चार से पांच डिग्री की बढ़ोतरी हुई। ऊना में अधिकतम तापमान 26.4, सुंदरनगर 24.9, बिलासपुर 24.5, मंडी-हमीरपुर 24.3, भुंतर 24.1, कांगड़ा 23.3, सोलन 23.0, चंबा 22.7, नाहन 20.8, शिमला 18.7, धर्मशाला 17.6, डलहौजी 17.3, मनाली 16.8, कल्पा 13.7 और केलांग में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भी सुधार आया है।

केलांग और कल्पा को छोड़कर शेष क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 6.6, कल्पा माइनस 1.8, सुंदरनगर 3.2, भुंतर 2.6, चंबा 3.8, सोलन 3.0, मनाली 1.6, मंडी 2.1, कांगड़ा 4.6, ऊना-बिलासपुर 5.0, हमीरपुर 5.2, धर्मशाला 5.6, शिमला 6.9, डलहौजी 7.6 और नाहन में 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में जिला प्रशासन ने हिमस्खलन की आशंका के चलते एहतियात बरतने के लिए कहा है।

जिले में सुबह और शाम के समय सड़क पर फिसलन के कारण वाहन चालकों से सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक ही वाहन चलाने के लिए कहा है। पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि अटल टनल से केवल फॉर बाई फॉर वाहनों की आवाजाही होगी। फिलहाल, पर्यटकों को घाटी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 9459461355 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts