HC ने दिया मुशर्रफ के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की स्वदेश वापसी के बाद मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं इसी क्रम में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने लाल मस्जिद आपरेशन मामले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किये जाने का आज आदेश दिया।

इस्लामाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश नूरूल हक कुरैशी ने मुकदमा दर्ज किये जाने का आदेश दिया। हाईकोर्ट में यह याचिका हारून रशीद ने दायर की थी। याचिका में हारून ने अपने पिता और दादी की हत्या में जनरल मुशर्रफ के शामिल होने का आरोप लगाया था।

न्यायाधीश कुरैशी ने याचिका की सुनवायी के दौरान दिये आदेश के साथ याचिककर्ता हारून का बयान भी दर्ज किये जाने का आदेश दिया।

गौरतलब है कि इस्लामाबाद में विवादित तालिबान समर्थित मस्जिद के खिलाफ सरकार ने कडी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2007 में लाल मस्जिद आपरेशन चलाया था। आठ दिन तक चले इस आपरेशन के दौरान हुए खूनी संघर्ष में कम से कम 50 जवान और मदरसा छात्र मारे गये थे। इस मामले में कई प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने बयानों में तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को कार्रवाई के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

Related posts