CBSE Result 2020: पंजाब, हरियाणा और ट्राइसिटी के विद्यार्थी ऐसे चेक करें नतीजे

चंडीगढ़

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।

पंजाब, हरियाणा और ट्राईसिटी के विद्यार्थी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। विद्यार्थी परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट से जुड़े अपडेट व जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी उपलब्ध होगी। विद्यार्थी आईवीआर टेलीफोन नंबर और मोबाइल ऐप के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं।
सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि इस बार कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी। आईसीएसई बोर्ड ने भी इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की थी। इस बार चंडीगढ़ का पास प्रतिशत 92.04 रहा है। वहीं पंचकूला ने 92.52 पास प्रतिशत के साथ इस बार चंडीगढ़ से अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

Related posts