Bank of England जारी करेगा प्लास्टिक के नोट

लंदन: ब्रिटेन के बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कल कहा कि वह जल्द ही प्लास्टिक के नोट जारी करेगा। उसके 300 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार है जब मुद्रा के संबंध में इस प्रकार की जानकारी सार्वजनिक की गई है।

बैंक ने यह फैसला तीन वर्षों के शोध कार्य के बाद लिया है। इस शोध में पाया गया कि प्लास्टिक के नोटों की आयु वर्तमान कागज के नोटों से दोगुनी है। बैंक के गवर्नर मार्क कैनरे ने कहा कि पोलीमर से बने यह नए नोट मुद्रा को स्थायित्व प्रदान करेगें तथा अधिक समय तक साफ सुथरे रहेंगे।

Related posts