
बिलासपुर। वरिष्ठ नागरिक सभा ने वार्षिक सम्मान समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। सभा के तत्वावधान में सम्मान समारोह 3 मार्च को पालिका क्लब में आयोजित किया जाएगा। समारोह में 80 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों के साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों तथा कला व खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिक सभा के अध्यक्ष कर्नल अंबा प्रसाद गौतम की अध्यक्षता में सोमवार को पालिका क्लब में आयोजित बैठक में कई अन्य मुद्दों पर चरचा की गई। सरकार से मांग की गई कि वादे के अनुरूप पेंशनरों को पंजाब की तर्ज पर सभी लाभ देने के साथ ही उनके मेडिकल बिलों की अदायगी समयबद्ध की जाए। इसके लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था की जाए। सरकार से शमशानघाट का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की गई।
बैठक में कहा गया कि शहर के कोसरियां में प्राइमरी स्कूल का भवन असुरक्षित घोषित होने के बावजूद नए भवन का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इससे बच्चाें की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। नया भवन जल्द बनाया जाए। कुछ मोटरबोट संचालकों द्वारा सवारियों से मनमाने किराये वसूले जा रहे हैं, उन पर अंकुश लगाया जाए। चंडीगढ़ से कुल्लू-मनाली रूट पर चलने वाली परिवहन निगम की बसों में बिलासपुर के यात्रियों के लिए सीटें न होने पर गहरा रोष जताते हुए कहा गया कि बिलासपुर की सवारियों को कोई सीट खाली रहने पर ही जगह दी जाती है। इससे उन्हें परेशान होना पड़ता है। इस मामले में उचित कदम उठाए जाएं।
बैठक में सभा के महासचिव आरएल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल शर्मा, संयुक्त सचिव मस्तराम वर्मा, संगठन सचिव बसंत राम वर्मा, वित्त सचिव बाबूराम शर्मा, राजकुमार टाडू, मनमोहन भंडारी, शशि बाला, ओमप्रकाश गर्ग, राधेश्याम शर्मा, केश पठानिया, नानक राम, वरयाम सिंह सिद्धू, रामलोक, एसएस सौंखला, ओंकार कपिल, रामगोपाल, नंदकिशोर, रतनलाल सांख्यान, अर्जुन धीमान, रोशन लाल, जेएन शर्मा, डा. जीआर शर्मा और कृष्णलाल समेत कई अन्य सदस्यों ने भाग लिया।