
भरवाईं (ऊना)। चैत्र नवरात्र मेलों के दौरान मेला क्षेत्र में सक्रिय जेब करते यहां तैनात 727 सुरक्षा कर्मियों पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। बीते दो दिन में आधा दर्जन श्रद्धालुओं की जेबें काटे जाने की शिकायतें मंदिर न्यास कार्यकाल में पहुंच चुकी हैं। अभी तक एक भी जेब कतरा पकड़ में नहीं आ सका है। पंजाब के मुकेरियां के एक श्रद्धालु का लगभग 35 हजार रुपए मूल्य का फोन भीड़ में किसी ने साफ कर डाला है। श्रद्धालु राम कुमार निवासी मुकेरियां परिवार सहित माता के दर्शनों के लिए यहां आया था। इसके अलावा राजेश कुमार अनाज मंडी रतियां ने अपना मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है। इसी तरह जालंधर के श्रद्धालु हुसन लाल ने बताया कि वह परिवार सहित लाइन में खड़ा था। इसी दौरान किसी ने उनका पर्स गायब कर दिया। जिसमें 12 हजार की नकदी और जरूरी कागजात थे। देवेंद्र कुमार निवासी फगवाड़ा ने भी पर्स चोरी होने की शिकायत की है। पर्स में 1500 रुपए की नकदी और एटीएम कार्ड था। अरुण कुमार निवासी नकोदर ने 2 हजार रुपए सहित पर्स चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस प्रशासन के निकम्मेपन के कारण श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल भी बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में मेला अधिकारी एसडीएम अंब सुखदेव सिंह ने बताया कि मंदिर कार्यालय से समय-समय पर श्रद्धालुओं को जेबकतरों से सचेत रहने के लिए घोषणा करवाई जा रही है। उन्हाेंने बताया कि वह मामलोें की छानबीन करेंगे।