72 उप स्वास्थ्य केंद्रों को मिलेंगे भवन : कौल

मंडी। प्रदेश में निजी भवनों में चल रहे 72 उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का निर्माण किया जाएगा। इन पर 11 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि प्रदेश में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। जहां डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की आवश्यकता होगी, वहां पर इन पदों को भरा जा रहा है। उन्होंने कमांद में आईआईटी स्थापित की जा रही है। नेरचौक में यूपीए सरकार द्वारा मेडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है। मेडिकल कालेज पर 1500 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। इस मेडिकल कालेज के बनने से मंडी जिला तथा आसपास के जिलो के लोगों को पीजीआई से भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी। पधर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा। इस स्वास्थ्य केंद्र में रेफरल अस्पताल के मुताबिक सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। कम वोल्टेज की समस्या का समाधान भी उच्च शक्ति का ट्रांसफार्मर लगाकर किया जाएगा। पधर में डिग्री कालेज में शीघ्र ही विज्ञान की कक्षाएं भी आरंभ की जाएंगी। विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण भी किया जाएगा।

Related posts