
नई दिल्ली
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को फिर से शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 59.12 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 31320.43 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.05 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 9200.35 के स्तर पर खुला।
दिनभर के अपडेट्स
1.09 PM – सेंसेक्स 366.61 अंक (1.17 फीसदी) बढ़कर 31746.16 पर है। वहीं निफ्टी 91.95 अंक बढ़कर 9279.25 पर कारोबार कर रहा है।
12.25 PM – सेंसेक्स में 409.08 अंक का उछाल देखा गया और यह 31788.63 के स्तर पर है। निफ्टी 131.35 अंकों की बढ़त के बाद 9318.65 के स्तर पर है।
11.20 AM – बीएसई का सेंसेक्स 282.67 अंक बढ़कर 31662.22 के स्तर पर है और निफ्टी 75.50 अंकों की तेजी के साथ 9262.80 के स्तर पर है।
10.11 AM – घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर पहुंच गया। सेंसेक्स 200.97 अंक (0.64 फीसदी) बढ़कर 31580.52 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 76.30 अंक (0.83 फीसदी) की तेजी के बाद 9263.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बढ़त के साथ बंद हुए वैश्विक बाजार
बुधवार को अमेरिका, चीन और विश्वभर के ज्यादातर बाजार बढ़त पर बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ 456.94 अंक ऊपर 23,475.80 पर बंद हुआ। नैस्डैक 2.81 फीसदी बढ़त के साथ 232.15 अंक ऊपर 8,495.38 पर बंद हुआ। एसएंडपी 2.29 फीसदी बढ़त के साथ 62.75 अंक ऊपर 2,799.31 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.02 फीसदी बढ़त के 0.56 अंक ऊपर 2,844.55 पर बंद हुआ। वहीं फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा के बाजारों में भी बढ़त देखी गई।
तेल कीमतों में सुधार और वॉल स्ट्रीट पर तेजी के चलते एशियाई शेयर बाजारों में गुरुवार को मामूली बढ़त देखने को मिली। जापान का प्रमुख सूचकांक निक्केई- 225 शुरुआती कारोबार में 1.2 फीसदी बढ़कर 19,370.42 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.6 फीसदी बढ़कर 1,907.92 पर पहुंच गया। हांगकांग का हैंगसेंग 0.7 फीसदी बढ़कर 24,066.68 के स्तर पर रहा। आईएनडी के अर्थशास्त्री प्रकाश सकपाल और निकोलस मापा ने कहा कि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते एशियाई शेयरों को कुछ हद तक मदद मिली है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से बाजारों पर दबाव बना रहेगा।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज वेदांता लिमिटेड, ओएनजीसी, जी लिमिटेड, ओएनजीसी, इंफ्राटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और सिप्ला हरे निशान पर खुले। वहीं श्री सीमेंट, एम एंड एम, बजाज फिन्सर्व, एसबीआई, रिलायंस, बजाज ऑटो, इंफ्राटेल, डॉक्टर रेड्डी और मारुति लाल निशान पर खुले।
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 15 फीसदी की तेजी
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गुरुवार को 15 फीसदी की वृद्धि हुई। वोडाफोन समूह ने कहा कि उसने आदित्य बिड़ला समूह के साथ अपने भारतीय संयुक्त उद्यम में 20 करो़ड़ अमेरिकी डॉलर यानी करीब लगभग 1,530 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वोडाफोन आइडिया सांविधिक देनदारियों को चुकाने के लिए जूझ रही है।
बीएसई में दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 14.89 फीसदी बढ़कर 4.55 रुपये के भाव पर पहुंच गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयरों का भाव 13.92 फीसदी चढ़कर 4.50 रुपये हो गया।
इस संदर्भ में वोडाफोन समूह ने एक बयान में कहा कि, ‘कोविड-19 महामारी के चलते स्वास्थ्य आपातकाल के इस दौर में वोडाफोन आइडिया का परिचालन सुचाऊ बनाए रखने के लिए नकदी मुहैया कराने और वोडाफोन आइडिया के करीब 30 करोड़ भारतीय ग्राहकों तथा हजारों कर्चमारियों की सुविधा के लिए यह भुगतान किया गया है।’
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, ऑटो और पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें मीडिया, फार्मा, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल और आईटी शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.11 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 266.90 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के बाद 31646.45 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 45.05 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के बाद 9232.35 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन सपाट स्तर पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 41.89 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 30678.60 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 17.80 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 8963.65 के स्तर पर खुला था।
बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बुधवार को फेसबुक-जियो डील से घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 742.84 अंक यानी 2.42 फीसदी की बढ़त के साथ 31379.55 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 205.85 अंक यानी 2.29 फीसदी की तेजी के साथ 9187.30 के स्तर पर बंद हुआ था।