हजारों लोगों को नहीं मिल पा रहा पेयजल प्रशासन और आईपीएच महकमे की सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर की शिकायत

शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)
  • चौपाल निवासी एसएल कामटा ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की शिकायत
  • हेल्पलाइन पर मामले की तहकीकात करने के बारे में आश्वासन मिला
सीएम साहब! जिला शिमला की चौपाल तहसील की तीन ग्राम पंचायतों को अफसर पानी नहीं दे रहे हैं। उनसे बात करें तो वे टालमटोल करते हैं। इनका कुछ करो। यह शिकायत चौपाल निवासी एसएल कामटा ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर की है। इस शिकायत पर शिकायतकर्ता को आश्वस्त किया गया है कि इस मामले की तहकीकात होगी और लोगों को पीने का पानी जरूर मिलेगा।

यह शिकायत कामटा कृषि एवं सामाजिक कल्याण सोसाइटी के अध्यक्ष एसएल कामटा ने की है। उन्होंने कहा है शटनाली से ग्राम पंचायत रूसलाह, पुजारली और पौड़िया के लिए पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है। पिछले तीन महीने से इन ग्राम पंचायतों के हजारों लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। शटनाली स्रोत पर भारी बर्फ गिरने के कारण स्लाइडिंग से मुख्य पाइप अपनी जगह से नीचे नाले में बह गई है।

इसके कारण स्रोत में कार्य करना और पाइप जोड़ना संभव नहीं है। ग्राम पंचायतों के लोग पांच से छह किलोमीटर दूर से पेयजल ढो रहे हैं। गरीब आदमी को सबसे ज्यादा परेशानी है। वह दिन भर पानी ढोए कि अपनी दिहाड़ी-मजदूरी करके ही गुजारा करे। इसके कारण प्रशासन और आईपीएच महकमे की अभी तक नींद ही नहीं खुल रही है।

Related posts