54087 बेरोजगार, तेरह को नौकरी

कुल्लू। जिला कुल्लू में करीब 54087 बेरोजगार नौकरी की आस में हैं। जिला रोजगार कार्यालय में 33725 पुरुष और 20362 महिलाओं ने अपना पंजीकरण करवा रखा है। जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में हर साल हजारों युवक रोजगार की आस में अपने नाम का पंजीकरण करवाते हैं लेकिन उनमें महज दस बारह को ही नौकरी मिलती है।
जानकारी के अनुसार जिला रोजगार कार्यालय में वर्ष 2012 में करीब 4544 बेरोजगारों ने अपना पंजीकरण करवाया। इनमें केवल 13 लोगों को रोजगार कार्यालय के माध्यम से रोजगार मिल पाया। इसके अलावा जिला रोजगार कार्यालय में इस वर्ष करीब 1371 बेरोजगारों ने पंजीकरण का नवीनीकरण ही नहीं करवाया। इस कारण अब उन्हें दोबारा रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाना पड़ेगा।
जिला रोजगार अधिकारी हरीराम ने बताया कि इस साल जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से करीब 13 लोगों को रोजगार मिला है। बताया कि अधिकतर लोग रोजगार मिलने के बाद इसकी जानकारी रोजगार कार्यालय में नहीं देते। बताया कि कुल्लू में 2308 पोस्ट ग्रेजुएट, 7109 ग्रेजुएट, 39271 दसवीं पास या इससे ऊपर हैं।
हरीराम ने बताया कि समय-समय पर रोजगार प्रदान करने के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाता। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि दिसंबर माह में स्कूली छात्रों को कैरियर संबंधी जानकारी देने के लिए छह कैंपों का आयोजन किया गया। शिविर कुल्लू साइंस स्कूल, भारत-भारती स्कूल, कन्या विद्यालय सुल्तानपुर, छात्र स्कूल ढालपुर, अरुणोदय स्कूल माहौल और ट्रीनिटी स्कूल मौहल में लगाए गए।

कुल्लू में 311 लोग
अभी भी हैं अनपढ़
नौकरी की इन्हें फिर है पूरी आस
कुल्लू। शिक्षा की लौ घर-घर जगने के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कभी स्कूल का मुंह तक नहीं देखा। न तो स्कूल गए न ही पढ़ने की जरूरत समझी। लेकिन नौकरी के लिए अपना नाम रोजगार कार्यालय में जरूर दर्ज करवा रखा है। यही नहीं हजारों के करीब लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने आठवीं के बाद पढ़ाई करना शायद जरूरी नहीं समझा या फिर किसी कारण वश बीच में ही शिक्षा छोड़ दी। रोजगार कार्यालय कुल्लू में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक जिला में करीब 311 लोग अनपढ़ हैं। इसके अलावा 5088 लोग आठवीं पास हैं।

Related posts