500 साल पुरानी परंपरा संजोए नालागढ़

नालागढ़ (सोलन)। ऐतिहासिक पीरस्थान लोहड़ी मेला 500 साल पुरानी परंपरा संजोए हुए है। हंडूर रियासत के राजा रामशरण के समय से धूमधाम से मनाए जाने वाला यह मेला आज भी हर व्यक्ति को अपनी तरफ खींच लाता है। लिहाजा लोहड़ी के दिन मनाए जाने वाले मेले को लेकर नालागढ़ सजने लगा है। क्षेत्र के लोगों को प्रशासन से मलाल है कि इस प्राचीन परंपरा को अब तक कोई दर्जा नहीं मिल सका है। किरपालपुर पंचायत प्रधान धनीराम काला, उपप्रधान जसपाल, पूर्व प्रधान सीमा चौधरी, खेडा पंचायत के पूर्व प्रधान अवतार सिंह, पूर्व जिप सदस्य बग्गा राम चौधरी, युवा विकास एवं चैरिटेबल सोसाइटी के महासचिव योगेश शर्मा के अलावा इंद्रजीत, जयपाल, पीरसिंह, भूषण चंद ने स्थानीय प्रशासन से इस मेले को जिला या राज्य स्तरीय मेला घोषित करने की मांग की है। उधर एसडीएम नालागढ़ शुभकर्ण सिंह ने कहा कि 13 जनवरी से यह मेला शुरू होने जा रहा है। 18 तक मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। इस ऐतिहासिक पीरस्थान लोहड़ी मेले में चंडोल, झूले आदि इसकी शोभा बढ़ाते हैं। यह मेला नालागढ़ व दून विधानसभा क्षेत्र का बहुत बड़ा मेला होता है, जिसमें पंजाब, हरियाणा आदि अन्य राज्यों के लोग भी विशेष रूप से मेले में शिरकत करके लखदाता पीर की दरगाह पर शीश नवाते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
दंत कथाओं के मुताबिक महिलाएं बच्चों की खुशहाली के लिए जंदड़े (ताले) खुलवाने के लिए सुखना करती है। मन्नत पूरी होने पर लोहड़ी वाले दिन महिलाएं यहां 3, 5 या 7 बार जंदड़ा (ताला) खोलती व लगाती है। इस मेले में पहले पशुओं का व्यापार किया जाता था।
..
हास्य कलाकार लगाएंगे गीतों व हास्य की झड़ी
नालागढ़ (सोलन)। युवा विकास एवं चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष परमजीत डाडी ने कहा कि 15 जनवरी को आयोजित होने वाले सभ्यचारक मेले में इस बार दोस्तां च बैके आंदा पीण दा नजारा फेम पंजाबी गायक वीर देवेंद्र, लोक गायक सोनू विरक, पंजाबी गायक चन्ना किशनपुरिया, हरविंदर नुरपूरी आदि अन्य कलाकार गायकी के जौहर दिखाएंगे। दर्शकों का मनोरंजन करेंगे, जबकि पंजाब के मशहूर हास्य कलाकार भजना अमली लोगों को गुदगुदाएंगे।

Related posts