
नई दिल्ली VIRENDER KHAGTA
diesel prices may be hiked up today by cabinate
केंद्र सरकार एक बार फिर डीजल के दाम में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। इस मसले पर गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में फैसला हो सकता है। माना जा रहा है कि सरकार डीजल के दाम 4.5 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने के पक्ष में है। हालांकि से रसोई गैस को फिलहाल बढ़ोतरी के दायरे से बाहर रखा जा सकता है।
गौरतलब है कि पेट्रोलियम मंत्री विरप्पा मोइली ने बुधवार को कहा था कि डीजल और रसोई गैस कीमतों की समीक्षा को लेकर सरकार गंभीर है। इस बारे में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन पेट्रोलियम मंत्रालय ने केलकर समिति की सिफारिशों को कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति के समक्ष पेश कर दिया है। सरकार प्रस्तावित सिफारिशों पर निर्णय ले सकती है।
केलकर समिति ने अपनी सिफारिशों में डीजल के दाम 4 रुपए और किरोसिन दो रुपए प्रति लीटर, एलपीजी 50 रुपए प्रति सिलेंडर तत्काल बढ़ाने का सुझाव दिया है। गौरतलब है कि बाजार मूल्य से कम कीमत पर ईंधन बिक्री के कारण चालू वित्त वर्ष में सरकार को 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए के राजस्व नुकसान की उम्मीद है।