
धर्मशाला।387 करोड़ की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी शाह नहर सिंचाई योजना का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे फतेहपुर और जवाली निर्वाचन क्षेत्र के 92 गांवों की लगभग 16 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने सोमवार को यहां चंबा व कांगड़ा जिला के सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए परियोजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
स्टोक्स ने कहा कि कांगड़ा पेयजल योजना के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला शहर बड़ी तेजी के साथ विकसित हो रहा है और यहां पर पर्यटकों की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है, जिसके लिए शहर में पेयजल की दीर्घकालीन योजना तैयार करना आवश्यकता बन गई है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को धर्मशाला शहर के लिए संवर्धन पेयजल की योजना तैयार करने के अलावा इसका प्राक्कलन तैयार करके प्रदेश सरकार को भेजने के निर्देश भी दिए।
सिंचाई मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन शहरों में सीवरेज योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उन शहरों में सीवरेज के कनेक्शन जारी किए जाए। उन्होंने 96 करोड़ की सिद्वाथा सिंचाई योजना के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। इसे भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश जारी किए। प्रदेश के पेयजल समस्या से ग्रस्त क्षेत्रों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर मुख्य अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग परवेज अख्तर ने कांगड़ा एवं चंबा जिलों में चल रही विभागीय योजनाओं के बारे जानकारी दी। बैठक में जिला कांगड़ा व चंबा के अधीक्षण व अधिशाषी अभियंता उपस्थित थे।