26 किलो चरस पकड़ी, 3 गिरफ्तार

स्वारघाट : दिल्ली नंबर की एक कार से पुलिस ने 26 किलो 140 ग्राम चरस पकड़ी है। इस चरस की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बिलासपुर से चंडीगढ़ की ओर 40 किलोमीटर दूर स्वारघाट क्षेत्र में स्वारघाट थाना पुलिस ने नाका लगाया हुआ था तभी मनाली की तरफ से काले रंग की लॉरा कार (नं. डी.एल.3-सी ए वाई-7668) वहां पहुंची। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार चालक पुलिस को देखकर घबरा गया जिससे पुलिस का शक उस पर और बढ़ा तथा स्वारघाट पुलिस थाना प्रभारी एएसआई सेवा सिंह की अगुवाई में पुलिस दस्ते ने कार की तलाशी ली तो पाया कि गाड़ी की पिछली सीट के पीछे वैल्डिंग करके लोहे की प्लेट लगाकर बनाई गई जगह में पॉलीथिन की पैकिंग कर भारी मात्रा में चरस को छुपाया गया था।

स्वारघाट पुलिस ने चरस तस्करी मामले में कार में सवार तीनों युवकों प्रकाश चंद पुत्र भीमा राम निवासी छपराहन जिला मंडी, कृष्ण कुमार पुत्र चुनी लाल निवासी पुखरी जिला कुल्लू व राजकुमार (32) पुत्र रोशन लाल निवासी सुराह जिला मंडी को मौके पर चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना स्वारघाट की टीम द्वारा पकड़ी गई चरस की सूचना मिलते ही डीएसपी श्री नयनादेवी मनोहर लाल भी मौके पर पहुंच गए। चरस पकडऩे वाली इस टीम में थाना प्रभारी एएसआई सेवा सिंह की अगुवाई में रमेश चंद, कृष्ण लाल, बलदेव, देसराज, संजीव कुमार, पवन कुमार, संतोष कुमार व गृह रक्षक रमेश कुमार शामिल हैं।

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
संतोष पटियाल, एसपी बिलासपुर

Related posts

Leave a Comment