सोलन /धर्मपुर / कसौली। विद्युत उपमंडल धर्मपुर की पंद्रह से अधिक पंचायतों में 25 घंटे तक ब्लैक आउट रहा। समस्या तेज बारिश और तूफान के चलते आई। वीरवार शाम को आए जबरदस्त तूफान से बिजली की तारें और खंभे टूट गए। ऐेसे में बिजली व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई। शुक्रवार को सुबह से ही विद्युत बोर्ड के कर्मी लाइनों को दुरुस्त करने जुट गए, शाम तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जा सकी। इस दौरान स्कूली बच्चों, कार्यालयों, बैंकों, गृहणियों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक करीब पंद्रह हजार से अधिक आबादी प्रभावित रही।
यह पंचायतें रही अंधेरे में
धर्मपुर, आंजी मातला, रौड़ी, अन्हेच, बोहली, भोजनगर, काबा कलां, नेरी, नारायणी, प्राथा, चम्मो, चेवा, क्यारद, गाईघाट, बनासर समेत कई अन्य पंचायतें।
उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ी दिक्कतें
स्थानीय उपभोक्ताओं कमल कुमार, नरेंद्र कुमार, राजेंद्र, सुरेंद्र शर्मा, नीलकमल, हेमराज, मनोज, सुमित्रा, विनोद राणा, गजेंद्र, वेदप्रकाश, सोहन लाल, अशोक, संजय कुमार, राजेश, निशांत, विक्की और सुरेश आदि के अनुसार वीरवार देर शाम बिजली गुल हो गई। जिसके कारण उन्हें खासी दिक्कतें आईं। इसके अतिरिक्त शुक्रवार को भी सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ।
विद्युत लाइनें टूटने से आई समस्या : शर्मा
विद्युत उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता केडी शर्मा ने कहा कि बिजली के खंभों पर पेड़ गिरने से लाइनें टूट र्गइं। जिसके कारण पूरे क्षेत्र की बिजली बाधित हो गई। शुक्रवार शाम तक लाइनें दुरुस्त करके बिजली व्यवस्था सुचारु कर दी गई।