2013 : बेहद कामुक महिला केटी पेरी

पॉप स्टार केटी पेरी को एक पुरुष मैगजीन ने वर्ष 2013 की सबसे कामुक महिला का खिताब दिया है।

द वेबसाइट मेन्सहेल्थ डॉट कॉम ने लिखा है कि केवल 28 साल की उम्र में ही केटी पेरी को आठवें ग्रैमी पुरस्कार जिसमें एलबम ऑफ द इयर शामिल करने के लिए नामांकित किया गया था और इस साल पेरी के अलावा किसी ने भी उनके जैसी उपलब्धि हासिल नहीं की है। यही कारण था कि उन्हें इस खिताब के लिए चुना गया।

मिला कुनिस को इसमें दूसरा स्थान मिला जबकि क्रिस्टीना हेंड्रिक्स तीसरे स्थान पर रहीं। जेनिफर लॉरेंस और जेनिफर एनिस्टन सर्वश्रेष्ठ पांच में स्थान हासिल कर पाईं।

अन्य सुंदरियों में स्कारलेट जोहान्सन, एंजेलिना जोली, बियोंसे, गिसेल बंडचेन और एम्बर हर्ड भी इस सूची में अपना स्थान बनाने में सफल रहीं।

Related posts