200 के मुकाबले सिर्फ 22 को नौकरी

धर्मशाला। शिक्षा विभाग एलटी (भाषा अध्यापक) के सैकड़ों खाली पदों के मुकाबले महज 22 पद भरने जा रहा है। वहीं, जिले में हजारों बेरोजगार युवाओं में से महज 96 ही काउंसलिंग में भाग लेने को पात्र पाए गए हैं। विभाग वीरवार से प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय स्थित धर्मशाला में एलटी के 22 पदों के लिए काउंसलिंग शुरू करेगा। इसमें टेट और बैचवाइज आधार पर भर्ती होगी। जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा में ही करीब 200 एलटी के पद खाली चल रहे हैं। इनके मुकाबले महज 22 पद भरे जा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जिला कांगड़ा में सिर्फ 96 युवा ही इन पदों के लिए पात्र पाए गए हैं। शिक्षा विभाग ने रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत टेट पास पात्र युवाओं को कॉल लेटर भेजे हैं। रोजगार कार्यालय से प्राप्त आंकड़े के अनुसार भाषा अध्यापक के लिए जिले में इतने ही अभ्यर्थी पात्र हैं।

Related posts