
पिथौरागढ़/धारचूला। केदारनाथ, बद्रीनाथ में फंसे लोगों को भले ही सरकार ने निकाल लिया हो, लेकिन पिथौरागढ़ जिले में अब भी सैकड़ों लोग उच्च हिमालयी क्षेत्र के गांवों में फंसे हैं। बृहस्पतिवार को प्रशासन ने 171 लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाला। प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से 29 क्विंटल राशन ड्राप किया।
सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तेजम (सोबला) से 58, बालिंग से 38, सोबला से 28, छियालेख से 18, तेदांग से 16, जिप्ती से 8, बंगापानी 5 लोगों को हेलीकॉप्टर से निकालकर धारचूला, मुनस्यारी पहुंचाया गया। अब भी मुनस्यारी के घरूड़ी, मनकोट, बालिंग, धारचूला के तेदांग, सोबला इलाके में 500 लोग फंसे हैं। प्रशासन इनमें से अधिक परेशानी वाले 150 लोगों को शुक्रवार को सकुशल निकालने की बात कर रहा है। बाकी लोगों को भी निकाला जाएगा। बताया गया है कि अब तक जिले में 2.38 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रभावितों में बांटी जा चुकी है।