15 दिन में बाजार से हटेंगे अतिक्रमण

हमीरपुर। नगर परिषद हमीरपुर की बैठक में पार्षदों ने बाजार में अतिक्रमण का मामला भी उठाया जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नए बने कांप्लेक्स के दुकानदारों के साथ ही अन्य ने भी दुकानों से बाहर रास्ते में सामान सजा रखा है। नगर परिषद अध्यक्ष ने बाजार से 15 दिनों में अवैध कब्जों, अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में पार्षदों की सहमति से कमेटी का गठन किया गया, जिसका प्रभार कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी कुलदीप शर्मा को सौंपा गया है।
कमेटी नगर परिषद की आगामी बैठक में रिपोर्ट देगी। कार्यकारी अधिकारी राजकृष्ण शर्मा ने कहा कि मामले में पूरी जवाबदेही कमेटी की होगी। नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि दुकानदार नहीं मानते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस का सहयोग लिया जाएगा।
पार्षदों ने मसला उठाया कि जिन खोखा धारकों को दुकानें आवंटित कर दी गई हैं उनमें से कुछ ने अपनी रेहड़ी वाले स्थान पर दूसरों को एडजस्ट कर दिया है जिससे कांप्लेक्स बनाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। शहर में नप के पास 120 रेहड़ी फड़ी वाले पंजीकृत हैं परंतु शहर में इनकी संख्या काफी अधिक है।

दुकानों की नीलामी करने की मांग
हमीरपुर। नगर परिषद पार्षदों ने स्टेडियम के दूसरी ओर बनाई गई दुकानों की नीलामी करने की मांग की जिससे नगर परिषद को आय हासिल हो। वर्तमान में लाखों रुपये की लागत से निर्मित दुकानें बंद पड़ी हैं। प्रस्ताव पारित कर जिलाधीश महोदय को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया जिससे मामले में आगामी कार्रवाई की जा सके।

Related posts