
देवाल। आपदा के 17 दिन बाद भी ब्लाक के 15 से अधिक गांवों की बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है, जिससे इन गांवों में लघु उद्योग चौपट हो गए हैं।
ब्लाक के तलौर, पदमल्ला, देवसारी, ओडल लिंगडी, चौड़, मोपाटा, नलधूरा, मेलखेत, खेता मानमती सहित अन्य गांवों में 16 जून से बिजली गायब है। चोटिंग के लक्ष्मी बिष्ट, ओडर का बालम सिंह गड़िया, देवसारी का कुंदन सिंह आदि का कहना है कि प्रशासन ग्रामीणों की समस्या से लापरवाह बना है। गांवों में कई आटा चक्कियां बंद हो गई है। आपदा में पहले ही सड़कें तबाह हो रखी हैं। ऐसे में चक्कियां बंद होने से ग्रामीणों के सामने आटे का संकट गहरा गया है। दूसरी ओर, ऊर्जा निगम डीपी खंडूरी ने बारिश से क्षेत्र के बिजली के पोलों का अता-पता नहीं है। अभी तारों को जोड़ा जा रहा है, जबकि पोल मंगाए जा रहे हैं। कहा कि अभी बिजली आपूर्ति में कुछ और समय लगने की संभावना है।