टनकपुर। क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद पुलिस ने बेलगाम यातायात व्यवस्था पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। दो दिन में 122 वाहनों के चालान और नौ वाहन सीज किए गए हैं। पूर्णागिरि मार्ग पर वाहनों की सघन चेकिंग के साथ ही पर्वतीय मार्ग में रात आठ बजे बाद वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है।
पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है। कोतवाल नरेश चंद ने बताया कि टनकपुर, बनबसा तथा चंपावत राजमार्ग के अलावा पूर्णागिरि मार्ग में पुलिस की अलग अलग टीमें नियमित वाहन चेकिंग अभियान में लगाई गई हैं। ओवर स्पीड और ओवरलोड मिले 122 वाहनों का चालान कर 17600 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। वहीं कागजात पूर्ण न होने पर नौ वाहन सीज किए गए हैं। कोतवाल ने बताया कि पर्वतीय मार्ग में रात आठ बजे बाद टनकपुर से आगे वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक मंजू पांडेय, सुरेंद्र खड़ायत, प्रेम विश्वकर्मा, जर्नादन भट्ट आदि को लगाया गया है।