114 बीघा जमीन पर सियासी घमासान

पतलीकूहल (कुल्लू)। बड़ाग्रां बिहाल स्थित 114 बीघा का विशाल भूखंड मनाली विस क्षेत्र की राजनीति के मुख्य मुद्दों में शुमार होता जा रहा है। स्थानीय विधायक गोविंद ठाकुर ने धूमल सरकार के दौरान यहां होटल मैनेजमेंट संस्थान खोलने की प्रक्रिया शुरू करवाई थी। अब सीएम वीरभद्र सिंह के कुल्लू दौरे के दौरान सड़क-परिवहन एवं स्वास्थ्य समिति ने इस जगह पर इस संस्थान को खोलने के प्रपोजल को रद करने की मांग की है।
समिति के अध्यक्ष देंवेद्र नेगी ने सीएम से मिलकर यह मामला उठाया है। नेगी का आरोप है कि संस्थान खोलने की आड़ में भाजपा ने इस भूमि को कौड़ियों के दाम निजी फर्मों को देने का मंसूबा पाल रखा है। इन दिनों भी निजी फर्मों को यहां सर्वे करते हुए देखा जा रहा है।
उन्होंने मांग रखी कि मैनेजमेंट संस्थान के बजाए बड़ाग्रां विहाल में एम्स स्तर का सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल खोला जाता है तो इस जगह का बेहतर इस्तेमाल होगा। नेगी का कहना है कि बड़ाग्रां में इतनी जगह है कि अस्पताल के साथ यहां मार्केट यार्ड भी खोला जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम से यहां की सड़कों को सुधारने तथा पर्यटन की दृष्टि से नए स्थल चिन्हित करने की मांग भी की। इतना ही नहीं आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए पतलीकूहल में अग्निशमन केंद्र खोलने तथा पतलीकूहल में बस स्टेंड बनाने की गुहार भी लगाई।

Related posts