11 अप्रैल से किन्नौर में होंगे विस उपाध्यक्ष

रिकांगपिओ (किन्नौर)। विधानसभा उपाध्यक्ष एवं किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी आगामी 11 अप्रैल को अपने गृह क्षेत्र किन्नौर का दौर करेंगे। जिला कांग्रेस प्रवक्ता निर्मल नेगी ने बताया कि नेगी 29 अप्रैल तक जिला किन्नौर में रहेंगे। इस दौरान वह प्रथम चरण में निचार क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी 11 अप्रैल को शिमला से चलेंगे और 11 बजे चौरा पहुंच जाएंगे। इसी दिन भावानगर में कार्यकर्ताओं से बैठक और जनसभा के अलावा लोगाें की समस्याओं को सुनेंगे। 12 अप्रैल को निचार उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र शिगरचा, मझगांव तथा रूपी गांव का दौरा करेंगे। 13 अप्रैल को नेगी इसी क्षेत्र के बड़ा कंबा, छोटा कंबा, घरशू, सलारिंग, 14 अप्रैल को कचरंग, नाथपा, कंडार, टापरी, 19 अप्रैल को कल्पा से कटगांव, यांग्पा तथा क्राबा का दौरा करेंगे। 20 अप्रैल को यांग्पा-2, काफनू, हूरी, शांगो तथा बेई जाएंगे। 21 अप्रैल को कटगंाव, बरी, पौंडा, कागोंस, थानंग तथा निचार का दौरा करेंगे। 22 अप्रैल को बारो, निचार, ग्रागे, नगानी का दौरा कर रात्रि ठहराव भावानगर में करेंगे। 23 अप्रैल को वह चौरा, निगुलसरी, थाच तथा तरांडा गांव का दौरा करेंगेे। 24 अप्रैल को पानवी, पूनंग, शोलतू, 25 अप्रैल को मीरू, यूला, उरनी, जबकि 26 अप्रैल को चगंाव, रूनंग और 27 अप्रैल को जानी तथा रामनी गांव का दौरा करेंगे।

Related posts