108 पंचायतों में ग्रामसभाएं रद

काईस (कुल्लू)। जिला कुल्लू की 204 पंचायतों में से 53 फीसदी पंचायतों की ग्रामसभाओं में कोरम पूरा नहीं हो पाया। 2013 की पहली ग्रामसभा में जिला की 96 पंचायतों में ही सभाएं हो पाई। 108 पंचायतों के कोरम पूरे नहीं होने से न तो वार्षिक बजट पास हुआ और न ही बीते साल में हुए कार्यों की समीक्षा हो सकी।
96 पंचायतों में ग्रामसभाओं के दौरान मनरेगा और अन्य विकासात्मक कार्यों पर चर्चाएं की गईं। हैरानी की बात है कि बैठक से विभागीय अधिकारियों ने भी दूरी बनाए रखी। विभागीय जानकारी के अनुसार निरमंड ब्लॉक में 26 पंचायतों में से केवल 12 पंचायतों में ही कोरम पूरा हो सका है। आनी खंड की 32 पंचायतों से केवल 22 पंचायतों में ही कोरम पूरा होने से
ग्रामसभा हुईं।
बंजार ब्लाक की 36 पंचायतों में से 22, नग्गर ब्लॉक की 40 पंचायतों में से 19 पंचायतों तथा कुल्लू ब्लाक की 70 पंचायतों में से 21 पंचायतों के कोरम पूरे हो पाए हैं। जिले के पांच ब्लाक में से 108 में कोरम पूरे न होने के कारण मनरेगा और अन्य विकासात्मक कार्यों पर चर्चा नहीं हो पाई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिन पंचायतों में कोरम पूरे नहीं हुए हैं उन पंचायतों की ग्रामसभाओं को लेकर दोबारा तिथियां तय की जाएंगी। एडीएम केके सरोच ने कहा कि जहां कोरम पूरे नहीं हुए हैं वहां नई तिथि तय की जाएगी। बैठक में कोरम पूरे करने के प्रयास किए जाएंगे।

Related posts