100 नहीं 1 लीटर पेट्रोल में 1000 किमी चलेगी यह कार

दुबई में इंजीनयरिंग छात्रों के ग्रुप ने एक ऐसी कार तैयार करने का दावा किया है जो एक लीटर पेट्रोल में 1000 किमी. की दूरी तय कर सकती है।

हाल ही में कार बनाने वाली कंपनी फॉक्सवेगन ने एक लीटर डीजल में 111 किमी. चलने वाली कार तैयार करने का भी दावा किया है।

कार बनाने वाले छात्रों ने लाइट वेट कार को ‘इको-दुबई 1’ नाम दिया है। इको-दुबई 1 निर्माण के अंतिम चरण में है और परीक्षण अगले दो हफ्ते में शुरू होगा।

कार को तैयार करने के लिए हायर कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी दुबई के छात्रों ने दो साल तक काम किया है। कार की लंबाई 2 मीटर, चौड़ाई व ऊंचाई 0.5 मीटर और वजन 25 किलोग्राम है।

दुनियाभर में पहले भी इस तरह की कारों का निर्माण हो चुका है, इन कारों की रेस में ‘इको-दुबई 1’ के जुलाई माह में शामिल होने की उम्मीद है।

कार निर्माया से जुड़े एक छात्र अहमद खामिस अल सुआइद ने बताया कि एक दिन ऐसा होगा जब पेट्रोल नहीं होगा।

अहमद के मुताबिक, “हमें उस दिन के लिए तैयार रहना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इको-कार इंडस्ट्री की शुरूआत की है।”

कार को तैयार करने वाला छात्रों का प्लान ‘इको-दुबई 1’ को कुआलालम्पुर में 4 से 7 जुलाई के बीच होने वाली इको-मैराथन में पेश करने का है। उनका मानना है कि भविष्य में इस तरह की कारों की डिमांड बढ़ेगी।

Related posts