10वीं का टॉपर फर्जी रजिस्ट्रेशन का ‘मास्टर’

अलीगढ़। थाना जवां पुलिस ने बुधवार को चोरी की बाइकों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कर बेचने वाले गैंग दबोच लिया। दबोचे गए चोरों में एक किशोर है, जो हसायन में पेशे से डॉक्टर का बेटा है और दसवीं कक्षा का टॉपर भी है। यह किशोर ही चोरी की बाइकों का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करता है। पकड़े गए लोगों में इसी किशोर का बड़ा भाई एआरटीओ हाथरस में एजेंट भी है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों से दस बाइकें और फर्जी पंजीयन प्रमाणपत्र बरामद किये हैं। हालांकि दो आरोपी भाग गए। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है और आरटीओ को भी पत्र लिखकर इस तरह की जालसाजी पर अंकुश की बात कही है।
एसपी सिटी दयानंद मिश्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि जवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार दुपहर अनूपशहर रोड की मुंशीपुरा पुलिया पर दो बाइकों पर चेकिंग के लिए छह लोगों को रोका। इस दौरान दो लोग भाग गए। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम राहुल उर्फ सिद्धांत गौरव व उसका छोटा भाई अमित उर्फ कन्हैया पुत्रगण डॉ. रामबाबू निवासी जरैरा हसायन, योगेश पुत्र सीताराम निवासी लुहारा हरदुआगंज, मनोज पुत्र महावीर निवासी जोगीपुरा हाथरस गेट बताए। फरार साथियों के नाम सुशील पुत्र नन्नूमल और गुड्डू पुत्र रामबाबू निवासीगण जरैरा हसायन बताए। इन लोगों की निशानदेही से पुलिस ने आठ अन्य बाइकें भी बरामद की हैं। इनमें आठ बाइकें हाथरस नंबर की हैं, जबकि एक दिल्ली और एक बरेली मंडल के नंबर की है।
पूछताछ में स्वीकारा कि मनोज और डॉक्टर का बड़ा बेटा राहुल हाथरस एआरटीओ कार्यालय में बतौर एजेंट काम करते हैं। फरार दोनों लोग बाइक चोरी करते हैं, जबकि अमित और योगेश के माध्यम से इन्हें मार्केट में बिकवाया जाता है। इस गिरोह ने स्वीकारा कि अब तक अलीगढ़ में आधा दर्जन बाइकें बेची जा चुकी हैं। एसपी सिटी ने इस कार्यवाही पर एसओ जवां के नेतृत्व में काम कर रही टीम को बधाई दी है। चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Related posts