होली मेले में कड़ी रहेगी चौकसी

पांवटा साहिब (सिरमौर)। एसपी सुमेधा द्विवेदी ने कहा कि होली मेले के दौरान पांवटा क्षेत्र में कड़ी चौकसी रहेगी। वह बुधवार को पांवटा थाना परिसर में हुई बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने को पांवटा के वार्डों में समितियों का गठन किया गया है। अलग-अलग बीट आफिसर बनाए जा रहे हैं। रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग टीम को और ज्यादा सक्रिय किया जा रहा है।
डीएसपी नरवीर सिंह राठौर और एसएचओ भीष्म ठाकुर ने कहा कि दो वर्ष पहले होली मेले के दौरान हादसे से सबक लिया गया है। इसलिए मेले के दौरान बाहरी शरारती तत्वों पर भी विशेष नजर रहेगी। इसके लिए स्थानीय लोगों का सहयोग भी जरूरी है। शहर की तंग गलियों में रात्रि के समय जवान साइकिलों से आसानी से गश्त कर सकेंगे। महिला कांस्टेबलों की भी आसपास की गतिविधियों पर निगाह रहेगी। नप कमेटी के पदाधिकारियों से बैठक कर चरचा की जा रही है। पांवटा नप कमेटी के पार्षदों ने पुलिस से बढ़ती नशा खोरी रोकने, शरारती तत्वों पर अंकुश, आम जनता के साथ पुलिस का व्यवहार मैत्रीपूर्ण होने और रेहड़ी-फड़ी के बहाने विभिन्न वारदातों को अंजाम देने वालों पर चौकस नजर रखने का आग्रह किया। इस दौरान रात्रि गश्त के लिए होमगार्ड जवानों को साइकिल भेंट की गई। वहीं, पार्षद गुरदास राम, हरविंद्र कौर, सुदेश शर्मा, प्रदीप कुमार, अंजू गोयल, नीरज शर्मा, मधुकर, भारत भूषण समेत नप कमेटी सदस्य व और स्थानीय लोग भी बैठक में मौजूद थे।

Related posts