हिमाचल व पंजाब में आई बाढ़ से यूपी के मौनपालकों का भारी नुकसान

हिमाचल व पंजाब में आई बाढ़ से यूपी के मौनपालकों का भारी नुकसान

गंगोह। क्षेत्र के मधुमक्खी पालकों को पंजाब व हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ के कारण लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। उनके कई सौ डब्बे पानी में बह गए।

गांव मुबारिकपुर निवासी मधुमक्खी पालक संजय सैनी ने बताया कि रोपड़ जिले के नूरपुर बेदी कस्बे के एक खेत में उसके मधुमक्खी के 450 डब्बे रखे थे। सोमवार को तेज बहाव में उनमें से 410 डब्बे बह गए। बमुश्किल 40 डिब्बे ही बचाए जा सके। काफी तलाशने पर कुछ डब्बे मिट्टी में टूटे फूटे हाल में दबे मिले जिनकी सभी मधुमक्खी मरी हुई थी। यहीं के अमन कुमार के 500 डब्बे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में रखे हुए थे। वह भी सोमवार को तेज बरसात से पहाड़ी टूट कर डिब्बों पर गिरने से नष्ट हो गए। दो बाइक भी पानी में बह गई। तंजीम असांरी के भी सैकड़ों डिब्बे पानी में बह गए।

Related posts