हिमाचल पथ परिवहन की बस पानी के तेज़ बहाव में पलटी, क्रेन से निकले गए यात्री

हिमाचल पथ परिवहन की बस पानी के तेज़ बहाव में पलटी, क्रेन से निकले गए यात्री

अंबाला जगाधरी हाईवे पर सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल हिमाचल डिपो इस राजमार्ग से होती हुई यमुनानगर की तरफ से अंबाला की तरफ जा रही थी। तभी मुलाना में मारकंडा नदी के पानी के तेज बहाव में बस आ गई। इसमें करीब 27 सवारियां बैठी हुई थी।
बस सवारियों समेत राजमार्ग पर ही पलट गई। बस के पलटते ही लोगों चीख पुकार मचाने लगे। इसके बाद स्थानीय लोग वह पुलिस प्रशासन भी मौके पर आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि लोगों का इसमें खड़ा हो पाना भी मुश्किल हो रहा था। इसके बाद हाईड्रोलिक क्रेन मंगाई और किसी यात्री ने बस का आपातकालीन द्वार को खोल दिया। जहां से एक-एक कर लोगों को हाईड्रोलिक क्रेन से लटकाकर बाहर निकाला गया।

इस घटना में सभी लोग सुरक्षित बच गए। घटना के बाद बाहर निकल के आए लोग काफी देर सदमे में रहे। इसके बाद क्रेन से बस को सीधा किया और पुलिस ने दूसरी गाड़ियों में लोगों को अपने गंतव्य तक रवाना किया। इस कार्य में पुलिस प्रशासन आधा घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाते रहे।

Related posts