हिमाचल गौरव : सरकाघाट की निष्ठा सिंगापुर विश्वविद्यालय में कैंसर पर करेंगी शोध

हिमाचल गौरव :  सरकाघाट की निष्ठा सिंगापुर विश्वविद्यालय में कैंसर पर करेंगी शोध

सरकाघाट(मंडी)
निष्ठा का चयन स्कॉलरशिप के आधार पर पैरामेडिकल साइंस में चार वर्षीय टेक्नोलॉजी पीएचडी कोर्स में हुआ है।

सरकाघाट उपमंडल के धाड़ गांव की बेटी निष्ठा ठाकुर का सिंगापुर विश्वविद्यालय में कैंसर पर शोध करने के लिए चयन हुआ है। निष्ठा की योग्यता को देखते हुए सिंगापुर सरकार ने मेडिकल शोध को लेकर उनकी ट्यूशन फीस भी माफ कर दी है। इसके अलावा उन्हें 2500 सिंगापुर डॉलर स्कॉलरशिप ग्रांट भी देने का फैसला किया है।

निष्ठा का चयन स्कॉलरशिप के आधार पर पैरामेडिकल साइंस में चार वर्षीय टेक्नोलॉजी पीएचडी कोर्स में हुआ है। निष्ठा अपने विश्वविद्यालय के विभाग स्कूल ऑफ केमिकल एवं बायोमेडिकल इंजीनियरिंग मेडिसिन में कैंसर विषय में शोध कर रही है। उन्होंने जेपी विश्वविद्यालय वाकनाघाट सोलन में बीटेक में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

इसके अलावा एनआईटी जालंधर (पंजाब) में एमटेक में भी प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल पाया। पिता पीएचडी में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. नरदेव ठाकुर बागवानी विभाग में बतौर विषय विशेष अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। बड़ी बहन नीतू सीएसआईआर की स्कॉलरशिप के साथ-साथ एग्रीकल्चर इकनामिक्स में पीएचडी कर रही हैं। माता उर्मिल ठाकुर सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक हैं।

Related posts