हिमगिरी से आयल तक सड़क बहाल होगी

सलूणी (चंबा)। विस क्षेत्र चुराह के विधायक हंसराज ने ग्राम पंचायत आयल, चीह और बणतर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों के मानदेय का एक साल से भुगतान नहीं हुआ है। इस मामले को जल्द उपायुक्त के समक्ष उठाया जाएगा। पंचायतों में जो बिजली की समस्या चल रही है, बोर्ड के अधिकारियों को इसका हल करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विद्युत बोर्ड की ओर से इन पंचायतों में दो-दो किलोमीटर दूर बिजली के खंभे लगाए गए हैं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को लाइन दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए। कहा कि हिमगिरी से आयल नाला तक बंद पड़ी सड़क को शीघ्र खोल दिया जाएगा। इसके अलावा हाई स्कूल आयल में चल रही शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा। यह मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने मात्र झूठी वाहवाही लूटी है। इस अवसर पर आयल पंचायत के उपप्रधान चुनी चंद, भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्म चंद, चतरो राम, कुलदीप, माधो राम, सुशील कुमार, तेज राम, चैन सिंह मौजूद रहे।

Related posts