हिंसा के विरोध में एनएसयूआई ने किया धरना प्रदर्शन

शिमला

demonstration of NSUI at DC office

एनएसयूआई की जिला इकाई ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इकाई ने उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर को ज्ञापन भी सौंपा।

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष एलोद चौहान ने प्रशासन से हॉस्टलों के निरीक्षण और विश्वविद्यालय में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा के अगर एसएफआई के आरोपी छात्रों के खिलाफ उचित कारवाई नहीं की गई तो छात्र संगठन पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगी।

धरने में संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुलभूषण नेगी, राज्य महासचिव अरविंद धीमान, जिला उपाध्यक्ष पवन, जिला महासचिव शिवांगी, विक्रम, हितेंद्र, सह-सचिव बलविंद्र, सोनाली, विश्वविद्यालय परिसर अध्यक्ष हुक्कम सिंह आदि शामिल रहे।

साथ ही कोटशेरा कालेज परिसर अध्यक्ष कुलवंत, संजौली कालेज परिसर अध्यक्ष दिनेश, सांध्य कालेज परिसर अध्यक्ष वेद्य प्रकाश, आरकेएमवी परिसर अध्यक्ष पूजा, फागली कालेज परिसर अध्यक्ष हंसराज जुंटा, हर्षिता, प्रतीक, सुनील, अनूप, योगेश, मुनेक, ताशी, अशोक, हिमानी और पवन शामिल रहे।

Related posts