हादसे के 14 दिन बाद कार मिली, व्यक्ति नहीं

आनी (कुल्लू)(भाग सिंह) 14 फरवरी की रात को आनी से 16 किलोमीटर दूर लूहरी-आनी मार्ग पर लूहरी के पास कारशा में सतलुज नदी में गिरी कार तो पुलिस दल को 14 दिन बाद मिल गई है, लेकिन निरमंड तहसील के दोराह डाकघर के चरानी गांव निवासी राजेंद्र 28 वर्ष पुत्र संतोष कुमार का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
डीएसपी आनी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि डीसी कुल्लू राकेश कंवर, एसडीएम आनी नीरज गुप्ता और आनी पुलिस के एसएचओ रोहित मृगपुरी की अगुआई में पुलिस दल सहित मृतक के परिजनों ने 14 दिन तक कड़ी मेहनत की। मगर न तो कार का न ही कार में बैठे व्यक्ति का कोई सुराग मिला था। इस पर प्रशासन ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के सैल से संपर्क किया। इस पर भटिंडा से 12 गोताखोरों ने बुधवार को कड़ी मशक्क्त के बाद कार को तो तलाश कर लिया।
लेकिन कार में सवार व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि कार के शीशे टूटे होने के कारण वह कार में से बह गया होगा। वहीं, डीएसपी आनी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि कार को सतलुज में से निकाल कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इसकी मेकेनिकल जांच करवाई जाएगी।

Related posts