हर वर्ग ने की उपद्रवियों की निंदा

काशीपुर। जमीनी विवाद में तीन लोगों की हत्या के मामले में जिस भी व्यक्ति को पता चला वह बरबस ही कह उठा जमीनी विवाद अकसर फिजा बिगाड़ देते हैं। विभिन्न समुदाय के लोगों इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। जमीनी विवाद में तीन लोगों की हत्या का दुख हर समुदाय के लोगों की आंखों पर देखने को मिला। मजार के पास खड़े एक मुस्लिम व्यक्ति ने कहा कि यह घटना दुखद है। लेकिन इससे शहर की फिजा को खराब नहीं करना चाहिए। वहीं एक अन्य समुदाय के व्यक्ति ने तिहरे हत्याकांड पर दुख जताते हुए कहा कि जिस काशीपुर की एकता की लोग मिसाल देते हैं। आज वही एकता एक जमीनी विवाद के चलते तार-तार होती नजर आ रही है। उस व्यक्ति ने कहा कि इस हत्याकांड में दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना दुबारा घटित न हो और निर्दोष की जान न जाए।

विवादित भूमि पर लगी धारा 145/146
काशीपुर। एसडीएम पीसी दुम्का ने बताया कि विवादित जमीन पर 145/146 धारा लगाई गई है। यह जमीन विवाद के कारण यथास्थिति रहेगी। जमीन के मामले में अब दोनों अपना अपना पक्ष प्रशासन के सामने रखेंगे।

Related posts

Leave a Comment