हमीरपुर शहर बनेगा सोलर सिटी

हमीरपुर। हमीरपुर शहर को सोलर सिटी बनाने को लेकर कवायद शुरू की गई है। प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी गई है। डीपीआर को स्वीकृति मिलने के पश्चात प्रोजेक्ट पर विधिवत रूप से कार्य शुरू होगा। पहले चरण में शहर के कुछ हिस्सों को प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है जिसके पश्चात पूरे शहर को प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। प्रोजेक्ट सिरहे चढ़ने पर दो फायदे होंगे, बिजली की बचत होगी तथा नगर परिषद को बिजली के भारी भरकम बिलों से छुटकारा मिलेगा। बिजली बिलों के भुगतान में खर्च होने वाले पैसे को अन्य विकास कार्यों पर खर्च किया जा सकेगा।
नगर परिषद हमीरपुर ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के सहयोग से एक सोलर प्रोजेक्ट तैयार किया है। प्रोजेक्ट में पहले चरण में हमीरपुर के प्रमुख स्थानों का चयन किया गया है, जहां प्रायोगिक तौर पर सौर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए नप ने डीपीआर तैयार कर दिल्ली प्रेषित की है। डीपीआर को शीघ्र ही स्वीकृति मिलने की संभावना जताई जा रही है। स्वीकृति मिलने के पश्चात हमीरपुर में सोलर प्लांट विकसित किया जाएगा। प्रोजेक्ट में नप द्वारा उपायुक्त कार्यालय, अस्पताल परिसर, टाउन हाल और अन्य बडे़ भवनों को कवर किया जाएगा। इससे नप पर बिजली का बोझ काफी हद तक कम होगा। साल भर में नप के बिजली के बिल के करीब 12 लाख रुपए की राशि बचेगी। उधर इस संदर्भ में नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी राजकृष्ण शर्मा का कहना है कि डीपीआर दिल्ली भेजी गई है। स्वीकृति मिलने के पश्चात प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू होगा।

Related posts