हड़कंप : जेल में 56 हवालाती कोरोना पॉजिटिव, सभी को भेजा गया लुधियाना

हड़कंप : जेल में 56 हवालाती कोरोना पॉजिटिव, सभी को भेजा गया लुधियाना

गुरदासपुर/पटियाला (पंजाब)
कोरोना काल में स्पेशल जेल के रूप में बनाई गई गुरदासपुर केंद्रीय जेल में एक साथ 56 हवालाती संक्रमित मिले हैं। उन्हें कोविड केयर सेंटर (लुधियाना जेल) में शिफ्ट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार नए कैदी को पहले स्पेशल जेल भेजा जाता है। वहां स्क्रीनिंग के बाद उन्हें 15 दिन  क्वारंटीन किया जाता है।

संक्रमित मिलने पर पुरुष कैदियों को लुधियाना स्थित कोविड केयर सेंटर भेजा जाता है। संक्रमित महिला कैदियों को सिविल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में रखा जाता है। केंद्रीय जेल गुरदासपुर के सुपरिंटेंडेंट बलकार सिंह भुल्लर ने बताया कि गुरदासपुर में केवल क्वारंटीन किया जाता है। यहां कैदी नहीं रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि स्पेशल जेल बनने से इस जोन के अधीन पठानकोट, गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर देहात, अमृतसर सिटी, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, जालंधर देहात के हवालाती यहां लाए जाते हैं। 10 दिन के बाद उनका टेस्ट करवाया जाता है। 

पटियाला में पांच संक्रमितों की मौत
पटियाला में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जिले में कुल 338 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि पांच और कोविड मरीजों की मौत हो गई। सिविल सर्जन डॉ. सतिंदर सिंह ने बताया कि जिले में अब तक पॉजिटिव केसों की संख्या 26339 हो गई है। वहीं इस समय सक्रिय केसों की संख्या 2621 है। गुरुवार को पांच और मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 657 हो गई है।

पटियाला के उपकार नगर फैक्टरी एरिया में एक साथ नौ केस आने के बाद इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उधर, सिविल सर्जन ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने, मास्क पहनने व सुरक्षित शारीरिक दूरी को बनाए रखने की अपील की।

Related posts